कृति सैनॉन और रश्मिका मंदाना आज रुपहले पर्दे की सफल नायिकाओं में से एक हैं. दोनों ही अपने लुक की वजह से फैन्स के बिच राज कर रही हैं. कृति जहां अपने आकर्षण से हिन्दी फिल्म जगत पर राज कर रहीं हैं तो वहीं रश्मिका साउथ फिल्म जगत की रानी कही जाती हैं. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दोनों अभिनेत्री एक हेल्दी डाइट का पालन करती हैं और एक ही जिम में जमकर वर्कआउट करती हैं.
कृति सैनॉनऔर रश्मिका मंदाना के फिटनेस कोच करण साहनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों की वर्कआउट के दौरान की छुट्टी में गपशप करके हुए एक विडियो शेयर की है. करण ने विडियो शेयर करते हुये लिखा कि ऐसा तब होता है जब मैं, कृति सैनॉनऔर रश्मिका मंदाना को कुछ समय के लिए छुट्टी देता हूं. वीडियो में करण को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि देखिए क्या हो रहा है!! उन्हें कुछ समय निकालने की जरूरत थी, वे केवल आराम कर रहे हैं और काम नहीं कर रहे हैं. मुझे और सख्त होने की जरूरत है.कृति और रश्मिका ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण के इस स्टोरी को शेयर किया है. रश्मिका ने लिखा कि 'कृति और मैं दुनिया की समस्याओं पर चर्चा कर रहे हैं...डोंट डिस्टर्ब.'
ये भी देखें: Kartik-Shraddha करेंगे एक साथ स्क्रीन शेयर!, फिल्म 'Tezaab' के रीमेक में आ सकते हैं नजर