एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड में अपने 9 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अब हाल में ही एक्ट्रेस ने एक बड़ा अनाउंसमेंट कर दिया है. कृति ने 4 जुलाई को अपने प्रोडक्शन हाउस 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' (Blue Butterfly Films) की घोषणा करके अपने फैंस और सभी को चौंका दिया है. कृती में प्रोडक्शन हाउस के थीम का एक वीडियो भी शेयर किया, साथ ही उन्होंने बताया कि वो जल्द कुछ बड़ा अनाउंस करने वाली है.
वीडियो शेयर कर कृति ने कैप्शन में लिखा, 'अब गियर बदलने का समय आ गया है! मैं इस जादुई इंडस्ट्री में अपने सपनों को जी रही हूं. मैंने छोटे-छोटे कदम उठाए, चीजें सीखी और आज मैं एक एक्ट्रेस बन गई. मुझे फिल्म मेकिंग बेहद पसंद है. अब और अधिक करने, बनने, सीखने और अधिक कहानियां बताने का समय आ गया है, जो मेरे दिल को छूती हैं. पूरे दिल और बड़े सपनों के साथ ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं!!
कृती ने इस तरह अब एलान कर दिया है कि अब वो सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक फिल्म मेकर भी बन चुकीं हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' है. कई सेलेब्स सहित फैंस अभिनेत्री की इस पोस्ट पर प्यार बरसाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बात वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार 'आदिपुरुष' में देखा गया था. इसके अलावा कृति जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक नई फिल्म में नजर आएंगी.अभी फिल्म का नाम तो अनाउंस नहीं किया गया है. इसके अलावा कृती के पाइपलाइन में 'भेडिया 2', 'गणपत: पार्ट 1' और राजकुमार राव के साथ 'सेकंड इनिंग्स' भी है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan सर्जरी के बाद अमेरिका से लौटे भारत, लॉस एंजिल्स में शूटिंग के दौरान हुए थे घायल