Kriti Sanon celebrates National Film Award win with 'Mimi' producer Dinesh Vijan: एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों उन्हें मिले पहले बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड को एन्जॉय कर रहे हैं. कृति सेनन ने 27 अगस्त को दोस्तों के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया. उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें 'मिमी' के निर्माता दिनेश विजान, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, वरुण शर्मा, नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर शामिल हुए. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी इस पार्टी में शिरकत की.
इस मुलाकात की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस मौके पर कृति ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी. मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कृति सेनन का जश्न मना रहा हूं.'
इससे पहले कृति भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर भी गईं थीं. उनके साथ उनके माता-पिता और बहन नुपुर सेनन भी थीं.
कृति सेनन ने मिली के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया है. उनके साथ ही आलिया भट्ट को भी ये पुरस्कार संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके प्रदर्शन के लिए मिला.
अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत के बाद, कृति ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था जिसमें लिखा था, 'उत्साहित, आभारी. अभी भी इसमें डूब रही हूं..खुद को चिकोटी काट रही हूं...यह हकीकत में हुआ है! मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार! जूरी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे प्रदर्शन को सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के काबिल समझा! यही तो मेरी दुनिया है! दीनू, मुझ पर और मेरी क्षमता पर विश्वास करने के लिए, हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए और मुझे एक ऐसी फिल्म देने के लिए मैं आपको जितना भी धन्यवाद दूं, कम ही है, जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगी. लक्ष्मण सर... आपने हमेशा मुझसे कहा, 'मिमी, देखना आपको इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा'... मिल गया सर! और मैं आपके बिना यह नहीं कर पाती.'
ये भी देखें : Sunny Deol की फिल्म 'Gadar 2' ने शाहरुख खान की 'Pathaan' को पीछे छोड़ा, बनाया ये नया रिकॉर्ड