एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti sanon) ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ फन ऑन मूड से भरी तस्वीर और वीडियो शेयर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कृति-शाहिद को फ्लाइट में तंग करती नजर आ रही हैं. ऐसे में शाहिद ने उन्हें अन्नोयिंग पैसेंजर बता दिया.
वीडियो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'क्रिसमस विश करने का यह मेरा तरीका है.' वीडियो के अलावा कृति ने शाहिद कपूर के साथ एक शानदार फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन में KS और SK लिखा है. ऐसे में कृति सेनन और शाहिद के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें : Anil Kapoor को मिल रही है सेलेब्स से जन्मदिन की ढेरों बधाई, Sonam Kapoor ने कहा-वर्ल्ड के बेस्ट पापा
बात करें वर्क फ्रंट की तो जहां कृति हाल ही में वरुण धवन के संग फिल्म भेड़िया में नजर आई थी. वहीं शाहिद फिल्म जर्सी में नजर आए थे.