नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को बॉलीवुड एक्ट्रेस के केटेगरी में प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस अब शाहरुख खान जैसी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जिन्हें पहले यह सम्मान मिला था. ईसीएच डिजिटल के सीईओ इकबाल मार्कोनी से कृति सेनन को यह गोल्डन वीजा मिला.
कृति ने इसका शुक्रिया अदा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनो सोशल मीडिया पर लिखा- यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है. दुबई का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है और मैं इसके जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.'
कृति सैनन से पहले, शाहरुख खान और परिवार, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और बच्चे अर्जुन, जान्हवी, खुशी और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी सहित कई हस्तियों को ये सम्मान मिल चुका है. इनके अलावा दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल को भी यह वीजा दिया गया था.
आपको बता दें कि 2019 में एई द्वारा पेश की गई गोल्डन वीजा प्रणाली लंबी अवधि के निवास वीजा की सुविधा देती है, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने, व्यापार और अध्ययन करने में सक्षम बनाया जाता है.
बात कृति के वर्क फ्रंट की करें तो एक्ट्रेस अमित जोशी और आराधना साह की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर भी दिखाई देंगे. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिला है. फिल्म में एक्ट्रेस एक रोबोट के किरदार में हैं. इसे फरवरी के महीने में वैलेंटाइट वीक पर रिलीज करने की तैयारी है.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra शुरु करने वाली हैं नई जर्नी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी