कृति सेनन (Kriti Sanon) को बीते 17 अक्टूबर को नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया था. एक्ट्रेस को फिल्म 'मिमी' (Mimi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में नेशनल अवार्ड दिया गया है. हर तरफ से कृति को लगातार बधाई मिल रही है.
साल 2014 में महेश बाबू के साथ फिल्म 'नेनोक्कडाइन' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली आज की स्टार कृति पर कभी पढ़ाई बहुत प्रेसर था. जी हां... बिल्कुल वैसा ही जैसा आम पेरेंट्स अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेसर करते हैं. कृति भले बहुत ही होनहार स्टूडेंट थी लेकिन कॉलेज के लास्ट ईयर में उन्हें एक्टिंग का भूत सवार हो गया था.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कृति ने बताया कि - जब उन्होंने एक्ट्रेस बनने की इच्छा अपने पेरेंट्स को बताई तो उनका रिएक्शन कुछ इस तरह था. कृति की एक्टिंग करने की इच्छा को सुनते ही पेरेंट्स ने कहा था कि तुम्हें अपना बीटेक पूरा करना होगा, डिग्री लेनी होगी. एक्ट्रेस ने कहा था यह बिल्कुल ऐसा था जैसे हर मिडिल क्लास फैमिली में होता है और मुझे बीच में स्टडी छोड़ने के परमिशन नहीं थी.
कृति ने आगे बताया, 'मैंने उनकी सभी बातें मान ली और बीटेक के साथ-साथ ऑडिशन भी देती रही. लेकिन एक दिन अचानक से कृति के पेरेंट्स ने उनके सामने बहुत सारे सवाल रख दिए. जैसे अगर, तुम्हें कोई फिल्म न दें, तुम्हें अगर कोई फिल्म दे भी दे तो न चले और चल भी जाए तो आगे फिल्म न मिले तब तुम क्या करोगी?.
एक्ट्रेस ने अपने पेरेंट्स की इच्छा के मुताबिक GMAT का एग्जाम भी दिया जिसमें उन्होंने 710 मार्क्स हासिल किए थे. लेकिन इसके बाद कृति ने वहीं किया जो वह करना चाहती थी.
ये भी देखें : Rupali Ganguly ने कास्टिंग काउच के चलते फिल्मों से बना ली थी दूरी, लोगों ने कहा था फेलियर