एक्टर कृति सेनन (Kriti Sanon) अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद गणपती बप्पा का आर्शीवाद लेने मु्ंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. आशीर्वाद लेने के दौरान उनके साथ उनके माता-पिता और बहन नूपुर सेनन भी थीं. अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस को हर तरफ से प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. फिल्म 'मिमि' में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है.
कृति ने इस दौरान पीले रंग का सूट पहना हुआ था. एक्ट्रेस ने मंदिर से बाहर आकर लोगो को प्रसाद में लड्डू बांटे. अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचने वाली एक्ट्रेस के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद मीडिया से बात करते हुए कृति ने कहा, 'मैं बहुत उत्साहित हूं, इमोशनल हूं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वास्तव में क्या हुआ. यह मेरे और मेरे पूरे परिवार के लिए एक बड़ा क्षण है. 'मिमी' एक बहुत ही खास फिल्म रही है. मैं दिनेश विजन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ मिमी जैसी फिल्म दी'
कृति के अलावा, पंकज त्रिपाठी को भी 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला है. फिल्म लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: 'Jailer' box office collection Day 16: Rajinikanth का जलवा बरकरार, फिल्म 600 करोड़ रुपये के करीब