कृति सेनन (kriti Sanon) को उनकी बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान कृति ने अपने स्टाइल को कैज़ुअल रखा, जो पैंस को कापी पसंद आया. कृति अपनी बहन और एक्ट्रेस नुपुर के साथ मुंबई वापस लौटी है. वहीं कृति ने अपनी छोटी बहन की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नुपुर को पहले कार में बिठा दिया. तब फैंस की खुशी के लिए कृति ने फैंस के एक ग्रुप के साथ फोटो क्लिक कराई.
बात जब सेलेूब्स के ऑफ-ड्यूटी लुक की बात आती है, तो आपकी सभी पसंदीदा हस्तियां जेन ज़ेड स्टाइल ट्रेंड के साथ रहती हैं. इस मामले में कृति भी पीछे नहीं है. वहीं नुपुर के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती बहन कृति साथ में कई बार ट्रिप इंजॉय करती देखी गई.
जब वह अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ मुंबई लौटीं तो स्टार ने आरामदायक एथलीजर पहनावे के साथ जेन जेड-अनुमोदित क्रू सॉक स्टाइल स्टेटमेंट में धूम मचा दी.
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म, 'आदिपुरुष' में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों से काफी आलोचना मिल रही है। यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लुभाने में भी नाकाम रही है. इसके बाद, अभिनेत्री के पास 'द क्रू' है, जिसमें करीना कपूर खान और तब्बू भी हैं. इसके साथ ही कृति सेनन के पास टाइगर श्रॉफ के साथ विकास बहल की 'गणपथ' और शाहिद कपूर के साथ एक बिनाम की फिल्म है.
ये भी देखें: 'Gadar 2': रिलीज से पहले Sunny Deol- Ameesha पहुंचे वाघा बॉर्डर, 'उड़जा काले कावां' पर किया धमाकेदार डांस