बॉलीवुड स्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) की मां गीता सेनन (Geeta Sanon) ने 'आदिपुरुष' (Adipurush) के विरोध के बीच अपनी एक पोस्ट से फिल्म का बचाव किया है.
बुधवार को गीता सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी... इसका मतलब यह है कि अच्छी सोच और दृष्टि से देखो तो सृष्टि सुन्दर ही दिखाई देगी! भगवान राम ने हमें सिखाया है कि शबरी के बेर में उसका प्रेम देखो न कि ये वह जूठे थे.... इंसान की गलतियों को नहीं उसकी भावना को समझो जय श्री राम.'
बता दें, ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुईं थी. लेकिन फिल्म को खराब डायलॉग्स के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि इससे पहले 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर ने फिल्म में भगवान हनुमान के डायलॉग्स को लेकर अपनी बचाव प्रतिक्रिया दी थी. मनोज का कहना था कि बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं, हमने उनको भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो शक्ति थी.'
ये भी देखें : Neeyat Trailer Out: मिलिए Vidya Balan के किरदार Mira Rao से, जो सुलझाने निकलीं है मर्डर मिस्ट्री