राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कृति सेनन (Kriti Sanon) ने बीते सोमवार को अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' (Tiger Nageswara Rao) से अपनी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) का पहला लुक शेयर किया है. जिसमें रवि तेजा (Ravi Teja) मुख्य भूमिका में हैं.
कृति ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्टर को शेयर किया और लिखा, 'मुझे अपनी बहन की पहली पैन इंडिया फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने से ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है!.' इस फिल्म को प्रोड्यूस अभिषेक अग्रवाल ने किया है. यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इस फिल्म रवि तेजा के अलावा अनुपम खेर और मुरली शर्मा के साथ नुपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज भी नजर आएंगी. बता दें, नूपुर ने बीप्राक अलबम 'फिलहाल' से डेब्यू किया था. जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे. इस के बाद नूपुर 'फिलहाल' के सीक्वेल सॉन्ग में भी दिखाई दी थी.
ये भी देखें : Swara Bhasker ने शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट की खास तस्वीरें, फ्लोरल ड्रेस में किया बेबी बंप फ्लॉन्ट