Kriti Sanon Legal Action : हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' 8 (Koffee With Karan 8) में ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने इन सभी आरोपों को झूठा और फर्जी बताया है और कानूनी कार्रवाई भी की है.
कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'कॉफी विद करण' 8 में मेरे द्वारा किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने के बारे में कई आर्टिकल्स झूठी खबरें दे रहे हैं. ये आर्टिकल पूरी तरह से फर्जी और झूठे हैं. यह आर्टिकल्स बेईमानी से और गलत इरादों से पब्लिश किए गए हैं. जो मानहानिकारक हैं और मुझे एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का झूठा दावा कर रहे हैं.'
कृति ने आगे लिखा- 'मैंने शो में कभी भी किसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में बात नहीं की है. मैंने ऐसे झूठे आर्टिकल और रिपोर्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और कानूनी नोटिस जारी किया है. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि ऐसी झूठी, फर्जी और मानहानिकारक रिपोर्टों से सावधान रहें.' कृति हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने की वजह से चर्चा में थीं. फिल्म 'मिमी' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया था.
ये भी देखें : Animal Day 2 Collection: फिल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई, दुनियाभर में 200 करोड़ रु. का आंकड़ा किया पार