अगर आपने नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) देखी है तो आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का चेहरा जरूर याद आएगा. दरअसल इस सीरीज से कियारा का वाइब्रेटर सीन काफी वायरल हुआ था. उनके इस बोल्ड किरदार ने सभी को हिलाकर रख दिया था. लेकिन क्या दर्शक जानते हैं की कियारा से पहले यह रोल कृति सेनन (Kriti Sanon) को ऑफर हुआ था.
करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 में बताया था कि 'मैंने ये रोल कृति सेनन को ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया और कहा कि उनकी मां इसके लिए इजाजत नहीं देंगी.' करण ने आगे बताया, 'मुझे लगा कि हर किसी की मां ऐसा ही सोचेंगी और ऐसे तो कोई भी मां अपनी बेटियों को इजाजत नहीं देंगी. हालांकि यह कहानी बहुत मजबूत थी क्योंकि यह कहानी उन महिलाओं के बारें में थी जो उसका अधिकार है.'
करण ने बताया, 'एक दिन मैं मनीष मल्होत्रा के ऑफिस में कियारा से मिला. इसके बाद मैंने उसे अपने ऑफिस बुलाया,लेकिन तब मैं उसे आलिया आडवाणी के नाम से जानता था. जब मैंने उसे स्टोरी सुनाई तो, वह सुनते ही हैरान रह गई लेकिन बाद वह राजी हो गई सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे में डायरेक्ट कर रहा था.' इस सीरीज में कियारा के साथ विक्की कौशल भी थे. जिन्होंने कियारा के पति की भूमिका निभाई थी.
ये भ देखें : Aditya Roy Kapoor ने 'Aashiqui 3' में Kartik Aryan के लिड रोल पर दी प्रतिक्रिया, बोले- लोगों ने मुझसे...