कृतिका कामरा (Kritika Kamra) ने अपकमिंग सीरीज 'मटका किंग' (Matka King) में लीड रोल निभाने की पुष्टि की है, जिसमें विजय वर्मा (Viajy Varma) उनके साथ दिखाई देंगे.
सीरीज के आधे हिस्से की शूटिंग हो चुकी है. कृतिका ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, 'मेरा किरदार मुंबई में 70 और 80 के दशक में 'मटका' के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मटका एक तरह का सट्टा या सट्टेबाजी है.'
कृतिका ने आगे कहा, 'जैसा कि हम जानते हैं सट्टेबाजी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं जो शो की यात्रा को एक थ्रिलर की तरह बदल देता है, लेकिन यह एक विकास की कहानी है, एक नाटक है.'
मटका सीरीज 60 के दशक में मुंबई में सट्टेबाजी की शुरुआत करने वाले जाने जाने वाले रतन खत्री के जीवन पर आधारित. जिन्हें मटका किंग भी कहा जाता था. जिसे बता दें कि कृतिका को आखिरी बार पीरियड शो 'बंबई मेरी जान' में देखा गया था.
ये भी देखें : Sonakshi Sinha की विदाई से पहले पिता ने घर में रखी पूजी, एक्ट्रेस दिखीं चुलबुल अंदाज में