KRK apologises to Salman Khan: एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने सलमान खान (SalmanKhan) के लिए एक माफीनामा ट्वीट किया और कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान का हाथ था. कुछ वक्त पहले केआरके को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जब वह दुबई से लौटे थे. छेड़छाड़ और कुछ विवादित ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
अपनी रिहाई के बाद, उन्होंने संकेत दिया था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे सलमान का हाथ था. हालांकि, उन्होंने रविवार को अपने ट्वीट में यू-टर्न ले लिया.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा - 'मैं सभी मीडिया से जुड़े लोगों को ये बताना चाहता हूं कि सलमान खान मेरी गिरफ्तारी के पीछे नहीं थे. पीछे कोई और खेल कर गया. भाईजान सलमान खान मैं आपसे माफी मांगता हूं. मुझे गलतफहमी हुई थी. अगर मैंने आपका किसी भी प्रकार से दिल दुखाया हो तो मुझे माफ कर दीजिए. मैंने ये भी तय किया है कि मैं अब आपकी फिल्मों के रिव्यू भी नहीं करूंगा.'
उन्होंने कहा कि करण जौहर का भी उनकी गिरफ्तारी से कोई लेना-देना नहीं है. अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा कि- 'अभी भी कुछ लोगों को लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था. मैं ये कहना चाहता हूं कि करण जौहर का मेरे अरेस्ट होने से कोई लेना देना नहीं है शुक्रिया.'
अगस्त में कमाल आर खान को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस के मुताबिक, उन्हें दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिरासत में लिया गया था. 30 अप्रैल, 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल की एक शिकायत के बाद FIR दर्ज की गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि इरफान और ऋषि पर केआरके के ट्वीट ने कथित तौर पर 'घृणा' फैलाई थी.
पिछले साल, सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था, और मुंबई की एक अदालत ने केआरके को अभिनेता पर किसी भी अपमानजनक पोस्ट या वीडियो को साझा करने से अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया था.
ये भी देखें : Aamir Khan की मां जीनत को हार्ट अटैक के बाद किया गया अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है अब तबियत ?