Krrish 4: ऋतिक रोशन की फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने कर दिया कन्फर्म, क्या 2025 में शूटिंग होगी शुरू?

Updated : May 02, 2024 12:48
|
Editorji News Desk

एक्टर ऋतिक रोशन स्टारर 'कृष' को बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी फिल्मों में से एक माना जाता है. इसके फैंस ऋतिक एक बार फिर से 'कृष' बनते देखना चाहते हैं. यही कारण है कि वो  'कृष 4' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को लेकर अपनी कन्फर्मेंशन दी है. 

दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूजर ने 'कृष' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'वह आ रहा है.' और हैशटैग में   'कृष 4' लिखा. जिसके रिप्लाई में सिद्धार्थ आनंद ने कन्फर्म कर ते हुए लिखा- 'हां! वह आ रहा है.' उनके इस रिप्लाई के बाद फैस के बीच खुशी की लहर है. इससे साफ है कि फिल्म पर काम चल रहा है और इसकी शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो सकती है और शायद इसका डायरेक्शन सिद्धार्थ ही करें. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद 'कृष 4' को डायरेक्ट कर सकते हैं. ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद पहले भी साथ में कई बार काम कर चुके हैं. दोनों ने 'बैंग बैंग', 'वॉर' और 'फाइटर' में काम किया था. इनमें से 'वॉर' और 'फाइटर' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. 

इसी साल मार्च में राकेश रोशन ने भी इस फिल्म पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि वो तब तक ‘कृष 4’ नहीं बनाएंगे, जब तक वो स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं हो जाते हैं. उनका कहना था कि स्क्रिप्ट तैयार हो गई, लेकिन उसमें अभी वो सुधार कर रहे हैं. एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो शुरुआत के 15 मिनट में ही ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी. उन्होंने स्क्रिप्ट को मैजिकल कहा था.

इस सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2003 में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया' थी. जिसके बाद, ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'कृष' 2006 में रिलीज़ हुई थी. तीसरी फिल्म, 'कृष 3' में ऋतिक के साथ कंगना रनौत ने काम किया था, जो 2013 में रिलीज़ हुई थी.

मार्च 2024 में खबर आई थी कि ऋतिक रोशन 2025 में 'कृष 4' की शूटिंग शुरू करेंगे। वह अपने पिता राकेश रोशन के साथ फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं. खबर थी कि दोनों ने इसी साल गर्मी के महीनों में पूरा करने की योजना बनाई है. दोनों इस साल के आखिर तक कहानी को अंतिम रुप देना चाहते हैं. ऋतिक रोशन फिलहाल फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में बिजी हैं. 

ये भी देखिए: तमिल प्लेबैक सिंगर Uma Ramanan का 72 साल की उम्र में निधन

Krrish 4

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब