एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) 'द कपिल शर्मा शो' में वापस आ गए हैं. कॉमेडियन शो के इस वीकेंड के एपिसोड में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो जारी कर दिया गया है. प्रोमो में कृष्णा को अपने चर्चित किरदार सपना के रुप सबको हंसाते देखा जा सकता है.
प्रोमो में कॉमेडियन को कपिल शर्मा से ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि गुस्से में कुछ नहीं रखा कप्पू और जो रखा होता है वो भी बिक जाता है. इस तरह उन्होंने शो से दुर रहने के अपने फैसले पर मजाकिया अंदाज में अफसोस भी जताया, साथ ही मजाक उड़ाते भी दिखें.
कृष्णा ने हाल ही में कॉमेडी शो में अपनी वापसी को लेकर बात की थी. उन्होंने ईटाइम्स से कहा, "यह हृदय परिवर्तन नहीं बल्कि कॉन्ट्रेक्ट का परिवर्तन है. कॉन्ट्रेक्ट में सभी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है. शो और चैनल परिवार की तरह हैं, और मुझे वापस आकर खुशी हो रही है.
दरअसल, चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर विवाद होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था. शो पर कृष्णा सपना का कैरेक्टर प्ले कर रहे थे.