Kuch Khatta Ho Jaay Teaser: अपनी आवाज से लाखों लोगों की दिल जीत चुके गायक गुरु रंधावा अब फिल्मों में कदम रखने को तैयार हैं. उनकी पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर रिलीज कर दिया गया है.
टीजर में गुरु टेढ़ी-मेढ़ी कहानी में सिरफिरे आशिक बने नजर आएंगे. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस टीजर में उनके साथ सई मांजरेकर और अनुपम खेर भी नजर आ रहे हैं.
गुरु रंधावा ने अपने इंस्टा हैंडल से टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'एक लव स्टोरी, जो इतनी मीठी है जितनी कि कैंडी...सिरफिरे मजनू की हरकतों और खूबसूरत लैला के आकर्षण के साथ इमोशंस, ड्रामा और खूब मस्ती करने के लिए हमारे साथ जुड़ें.'
फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. गुरु रंधावा के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स टीजर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए सिंगर को बधाई दे रहे हैं.
जहां फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से गुरुरंधावा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं वहीं, फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर अपने एक्टिंग करियर में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वे फिल्म 'मेजर' में नजर आई थीं, जिसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला.
ये भी देखें : Pulkit Samrat ने Kriti Kharbanda से की सगाई, कपल ने रोका की तस्वीरें की शेयर