Kuch Khattaa Ho Jaay trailer: सिंगर गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में गुरु रंधावा और साईं मांजरेकर की टेढ़ी मेढ़ी प्रेम कहानी को दिखाया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत विजय राज के वॉइस ऑवर से होती है. ट्रेलर में वो आगरा में रहने वाले हीर चावल (गुरु रंधावा) के बारे में बताते हैं जो एक खुशमिजाज और लापरवाह लड़का है. फिल्म में साईं ने रानी नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो IAS बनना चाहती है.जबकि अनुपमखेर हीर के दादा के किरदार में हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीर और रानी के बीच प्यार हो जाता है और कुछ मुश्किलों के चलते दोनों की शादी भी हो जाती है. शादी के बाद शुरू होती है कई गलतफहमीयां जो आपको हंसी के सफर पर ले जाएंगी.
इस फिल्म से गुरु रंधावा अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं. 'कुछ खट्टा हो जाए' में इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रा और परितोष त्रिपाठी भी हैं. जी अशोक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' 16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Janhvi Kapoor ने किया साई पल्लवी को रिप्लेस? नितेश तिवारी की 'रामयण' में Ranbir Kapoor संग आएंगी नजर