फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) फेम एक्ट्रेस आई सना सईद (Sana Saeed) ने सगाई कर ली है. सना ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी अंजली खन्ना का रोल प्ले किया था. न्यू ईयर के मौके पर सना को उनके बॉयफ्रेंड साबा वॉनर (Csaba Wagner) ने प्रपोज किया जिसकी एक झलक सना ने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई और ये गुड न्यूज दी. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में सना बहुत खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में सनाने ब्लैक गाउन और थाई हाई बूट्स पहने काफी खूबसूरत लगीं. उनके मंगेतर साबा वॉनर ने उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया.
सना लंबे समय से साबा वॉनर (Csaba Wagner) को डेट कर रही थीं. साबा एक हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं. वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं. साबा अक्सर ही एक्ट्रेस के साथ अपनी फोटोज को पोस्ट करते रहते हैं.
'कुछ कुछ होता है' के बाद सना ने 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में काम किया था. वह बाद में 'लो हो गई पूजा इस घर की' और 'बाबुल का आंगन छूटे ना' जैसे टीवी शोज में भी काम किया. वह 'झलक दिखला जा', 'नच बलिए 7' और 'खतरों के खिलाड़ी 7' जैसे रिएलिटी शोज भी किए.
ये भी देखें : Happy New Year 2023: Ananya Pandey ने थाईलैंड में कुछ ऐसे मनाया नया साल, फोटोज की शेयर