एक ही दिन में सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाले कुमार सानू (Kuamr Sanu) अपनी जादूगरी आवाज के चलते लाखों लोगों के दिलों बसते हैं. इन दिनों वह सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' (Indian Idol 14) में जज के रूप में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आजकल के म्यूजिक पर दुख जताया है.
कुमार सानू ने हाल ही नवभारत टाइम्स से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें उन्होंने कहा कि कुछेक सिंगर्स जैसे अरिजीत (Arijit Singh) को छोड़ दें, तो लगभग सबकी आवाज एक जैसी ही लगती है. कुमार सानू का कहना है कि हम अभी संगीत के बुरे दौर में हैं, जिसे देखकर दुख होता है और पुराना दौर बहुत मिस करता हूं.
सानू ने आगे कहा, 'हमारी म्यूजिक इंडस्ट्री अब काफी बदल गई है. उसमें बहुत बदलाव हो गया है. वेस्टर्न अंदाज बहुत हावी हो गया है. पंजाबी बहुत हावी हो गया है. पहले जो एक सर्वभारतीय म्यूजिक बनता था, वो अब नहीं बन रहा है. वो बहुत कम हो गया है लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते. बदलाव संसार का नियम है. हर चीज बदलती है.'
ये भी देखें: Aashka Goradia ने दिया बेटे को जन्म, नाम का खुलासा करते हुए शेयर की पोस्ट