सिंगर कुमार सानू ने भी अब अपनी आवाज और स्टाइल को लेकर बड़ा कदम उठा लिया है. अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी दादा के बाद अब कुमार सानू भी अपनी आवाज और स्टाइल को सुरक्षित रखने के लिए कानून की मदद ले रहे हैं.
HT सिटी से बात करते हुए कुमार सानू ने कहा कि वे गायकी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दखलंदाजी से खुश नहीं हैं. इतना ही नहीं वे नहीं चाहते हैं कि बिना उनकी मर्जी के उनकी आवाज का इस्तेमाल हो, इसलिए वे ठोस कदम उठाने जा रहे हैं.
कुमार सानू ने कहा कि मैं हाल ही में कई संगीत कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अमेरिका गया था. अब वापस आकर मेरा अगला कदम अदालत का दरवाजा खटखटाना और इस तरह का आदेश लेना है कि जिससे कोई मेरी आवाज का दुरूपयोग नहीं कर सके'.
सानू ने आगे कहा, 'आज एआई का बोलबाला है. किसी भी सिंगर की आवाज में कोई भी गाना रिकॉर्ड कर ले यह सही नहीं है. कोई भी किसी का डुप्लीकेट बन जाए तो यह गलत है. मुझे खुद को सुरक्षित रखने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वह करने के लिए मैं तैयार हूं. एआई काफी खतरनाक है'.
पुराने गानों को रिमिक्स करके नए कवर के साथ फिर से रिलीज किया जा रहा है. इस पर कुमार सानू कहते हैं, 'देखिए गानों को रिमिक्स करना अनुचित नहीं है, लेकिन जब ओरिजनल गायक जिंदा हैं और वे अपने गानों को गा सकते हैं, तब किसी और से गाने को गवाना सही नहीं है. ओरिजनल की बात ही कुछ और है ये पता नहीं फिल्म मेकर्स कब समझेंगे'.
ये भी देखें: Sharmila Tagore ने की बहू करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' की तारीफ,कहा- कहानी बेतुकी और यकीन से परे है