बॉलीवुड एक्टर कुणाल कपूर और नैना बच्चन पेरेंट्स बन गए हैं. कुणाल कपूर ने अपने फैंस को ये खुशखबरी इंस्टाग्राम पर दी. बता दें कुणाल और नैना ने अपने पहले बच्चे - बेबी बॉय का वेलकम किया है. कई हस्तियों ने कपल को बधाई दी और उन पर प्यार बरसाया। बता दें नैना बच्चन, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भतीजी हैं.
कुणाल कपूर ने गुड न्यूज देते हुए कैप्शन में लिखा -“नैना और मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम एक खूबसूरत बच्चे के मम्मी-पापा बन गए हैं। इसके लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं.”
ये भी देखें - Jr NTR और Ram Charan की फिल्म 'RRR' 25 मार्च, 2022 को होगी रिलीज
बता दें कुणाल कपूर और नैना बच्चन ने 9 फरवरी, 2010 को शादी के बंधन में बंध गए थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल कपूर आखिरी बार 'अनकही कहानी' और 'द एम्पायर' में नजर आए थे.