Kunal Kemmu’s directorial debut goes on floors: एक्टिंग में अपना हुनर दिखा चुके एक्टर कुणाल खेमू अब निर्देशन में हाथ आजमा रहे हैं. कुणाल ने बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत कर दी है. बुधवार को उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जहां से कुछ तस्वीरें पत्नी सोहा अली खान ने शेयर की हैं.
फिल्म के सेट से सोहा ने कुणाल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिसमें कुणाल क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में उनकी बेटी इनाया पापा कुणाल की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. कुणाल खेमू 'मडगांव एक्सप्रेस' नाम की एक फिल्म बना रहे हैं, जो फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है.
तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने पति कुणाल को उनकी पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा - मैं उन चन्द लोगों में से एक हूं जिसने आपकी कहानियां सुनी. आपकी रचनात्मकता से हैरान हूं. आपकी बातों की वजह से हम एक साथ हंसे और रोए. अब आपकी उन कहानियों में से एक को दुनिया के साथ शेयर करने का वक्त आ गया है.
मुझे आप पर गर्व है. आपको लेकर में काफी एक्साइटेड हूं. आप शायद इनाया से ज्यादा उम्र के नहीं थे जब आपने अपनी पहली फिल्म में अभिनय किया था. निर्देशक के रूप में आपके पहले दिन आपके पहले शॉट के लिए शुभकामनाएं.
कुणाल की इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कुणाल खेमू ने साल 1993 में आई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'सर' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने राजा हिंदुस्तानी, ज़ख़्म और तमन्ना जैसी फ़िल्मों में काम किया. कुणाल ने 2005 में मोहित सूरी की फिल्म 'कलयुग' में लीड रोल प्ले किया था. उन्हें आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'लूटकेस' में देखा गया था.
ये भी देखें : Govinda Naam Mera: करण जौहर ने बताया कैसा होगा विक्की कौशल का किरदार, एक्टर ने किया काम करने से इंकार