बीते दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल (Kusha Kapila Cannes Film Festival) में डेब्यू करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला (Kusha Kapila) ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया (Zorawar Ahluwalia) से अलग होने का फैसला किया है. हाल ही में कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसका ऐलान किया. पोस्ट में उन्होंने बताया कि ये फैसला उनके लिए (Kusha Kapila divorce) कितना मुश्किल था, पर उन्होंने मिलकर ये फैसला लिया.
अपने पोस्ट में कुशा ने लिखा -' जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. यह आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही निर्णय है. हमने जो प्यार और जीवन एक साथ शेयर किया है वह हमारे लिए सब कुछ बना हुआ है, लेकिन दुख की बात है कि वर्तमान में हम अपने लिए जो चाहते हैं वह मेल नहीं खाता है.'
कुशा और जोरावर की मुलाकात 2012 में एक दोस्त की शादी में हुई थी. इसके बाद उन्होंने 5 साल तक एक दूसरे को डेट किया और 2017 में सिंपल तरीके से शादी कर ली. ऐसे में अब उनके अलग होने से उनके फैंस काफी निराश हैं.
कुशा साल 2023 में 'माइनस वन: न्यू चैप्टर' और 'सेल्फी' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वो कई फिल्मों और टीवी शोज में दिख चुकी हैं. यही नहीं वो की अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट भी कर चुकी हैं.
ये भी देखें : Fighter First Look: एक्टर ऋतिक रोशन का दिखा दमदार लुक, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म