एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म 'कुशी' (Kushi) को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. विजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 9 अगस्त यानी दो दिन बाद रिलीज होगा.
शिव निर्वाण के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'कुशी' जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में रहने वाले एक सेना के जवान और एक लड़की की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. रोमांटिक ड्रामा के गाने पहले से ही दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और फिल्म को लेकर काफी माहौल बना हुआ है.
वहीं इस फिल्म को शीट करने के बाद से ही सामंथा रुथ प्रभु ने 6 महीना का सिनेमा से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था. एक्ट्रेस मायोसिटिस से ग्रसित है और अपना सही से इलाज कराने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए ब्रेक लिया है.
ये भी देखें: The Elephant Whisperers के बोमन-बेली ने की 2 करोड़ रुपये की मांग, अब मारा बयान से यूटर्न