Kuttey Movie New Release Date: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) अब नई रिलीज डेट के साथ रिलीज होने वाली है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर मेकर्स ने नई डेट का ऐलान किया है. मेकर्स और अर्जुन कपूर ने पोस्ट शेयर कर ई रिलीज डेट की जानकारी फैंस को दी.
अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'अशर इन द न्यू ईयर विद 'कुत्ते' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' इससे पहले खबर आई थी कि 'कुत्ते' इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अब फिल्म मेकर्स ने इसे अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया है.
इसमें अर्जुन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शर्दुल भारद्वाज भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के बेटे आसमान भारद्वाज के कर रहे हैं. जबकि इसका निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स ने किया है.
'आदिपुरुष' से नहीं होगी भिड़त
शाहरुख खान की पठान भी 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ऐसे में 'कुत्ते' के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं है. 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है जो 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही थी. अब 'आदिपुरुष' अब आ 16 जून 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Adipurush Release Date: प्रभास की फिल्म जनवरी में नहीं बल्कि इस महीने होगी रिलीज, नई डेट का किया गया ऐलान