अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'कुत्ते' (Kuttey) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अर्जुन ने इस ट्रेलर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'हटों कमीनों कुत्ते आ गए हैं. 'इस फिल्म में 7 लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जो सिर्फ एक ही चीज के पीछे पड़े हुए हैं, अब वो क्या है, इसके लिए फिल्म कुत्ते की रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा.
इतना ही नहीं 'कुत्ते' के ट्रेलर से ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस अफसर और नक्सलियों की कहानी को दिखाया जा सकता है. बता दें, ये फिल्म 13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Bholaa' First Look: खूंखार और डरावने लुक में दिखें Ajay Devgn
अर्जुन कपूर के अलावा कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, कोंकणा सेन और राधिका मदान मुख्य भूमिकाओं में मौजूद हैं। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज 'कुत्ते' के जरिए बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.