Koffee with Karan-8 Alia Bhatt and Kareena KapoorKhan: करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' इन दिनों चर्चा में है. आठवें सीजन के नए एपिसोड में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं, हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है. सामने आए प्रोमो में करण, करीना और आलिया से ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो में आलिया शो के काउच को कॉन्ट्रोवर्शियल कहती नजर आ रही हैं.
प्रोमो में करण इस बात के लिए करीना की खिंचाई करते हैं कि वह 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं? साथ ही वह कहते हैं कि अमीषा पटेल के साथ उनके कुछ इशूज रहे है, हिस्ट्री रही है. हालांकि करीना उनके सवाल को इग्नोर करती नजर आईं.
वीडियो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'सबसे प्यारी क्वीन, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट को 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में देखें.' यह एपिसोड गुरुवार (16 नवंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.
'कॉफी विद करण 8' में अब तक अनन्या पांडे-सारा अली खान, सनी देओल-बॉबी देओल और दीपिका पादुकोण-रणवीर, सिंह नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Suhana Khan ने अपने भाई Aryan Khan को प्यार भरे अंजदाज में किया बर्थडे विश