Koffee With Karan 8: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और सारा अली खान (Sara Alui Khan) 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) में नई मेहमान बनकर आईं हैं. सामने आए एक प्रोमो वीडियो में अनन्या ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए.
नए एपिसोड की शुरुआत में करण जौहर (Karan Johar) ने दोनों एक्ट्रेस का स्वागत किया फिर करण ने अनन्या से पूछा कि क्या वह आदित्य को डेट कर रही हैं. इस सवाल पर अनन्या ने पहले बचने की कोशिश की.
फिर जब करण ने अनन्या से पूछा, 'अपने रिश्तों को नकारना, क्या ये लास्ट सीज़न जैसा नहीं है?' इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि ये लास्ट सीज़न है, मुझे लगता है कि यह हमेशा के लिए है. आपको... मैं यह नहीं कह रही हूं कि आपको अपने रिश्तों को नकार देना चाहिए या उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए.
अनन्या ने आगे कहा कि किसी को वही करना चाहिए जो उनके लिए सही हो और उन्हें लगता है कि कुछ चीजें प्राइवेट और खास होती हैं और उन्हें उसी तरह ही रखा जाना चाहिए.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आदित्य के साथ फ्रेंड जोन में हैं या इससे भी ज्यादा, तो अनन्या दोस्त कहते हुए बात टाल दी. फिर करण ने चुटकी लेते हुए कहा, 'प्यार दोस्ती है.' अनन्या ने फिर कहा, 'सबसे अच्छे दोस्त, हम वास्तव में अच्छे दोस्त हैं.'
अनन्या पांडे ने शो में एक्टर के साथ डेटिंग की चुनौतियों को भी संबोधित किया और कहा कि जब आप सुर्खियों में होते हैं तो प्राइवेसी एक मुद्दा बन जाता है.
काफी समय से अनन्या और आदित्य के डेटिंग के रुमर्स छाए हुए हैं. हाल ही में अनन्या और आदित्या का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस रुमर्ड बॉयफ्रेंड का हाथ थामे हुए उनके कंधे पर सिर रखे नजर आई थीं. दोनों कई बार साथ में वेकेशन मनाते भी स्पॉट किए गए हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 8: Karan Johar का Kareena और Kajol से हुआ था भयंकर झगड़ा, शो में खुला राज