Koffee With Karan Season 8 : करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 8 का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. शो के नए एपिसोड में बी-टाउन की दो बहनें आने वाली हैं, जो शो में मस्ती का तड़का लगाएंगी. वो बहने कोई और नहीं बल्कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) हैं. जो प्रोमो में करण जौहर की पोल खोलती नजर आ रही हैं.
प्रोमो में रानी मुखर्जी करण जौहर पर खाना छीनने और हिट करने का आरोप लगा रही हैं. रानी ने कहा, 'आपने मेरा खाना छीना और मुझे हिट किया.' करण ने इससे इनकार किया तो रानी ने उन्हें झूठा बताया. काजोल ने कहा, 'यह अब्यूज था.' आखिर में काजोल मजाकिया अंदाज में करण के शो से निकलने की बात कहती हैं.
शो में करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' का एक किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि मैं कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता महबूब स्टूडियो के बाहर रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे. संजय दत्त ने पूछा, 'यश जी आप यहां क्या कर रहे हो?' उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं.'
ये भी देखें : Filmfare OTT Awards: Alia Bhatt और Manoj Bajpayee को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, इवेंट में छा गईं Sonam