Koffee With Karan 8: एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस अनन्या पांडे के रिलेशनशिप की अफवाहों को एक बार और हवा मिल गई है. दरअसल, हाल में ही आदित्य एक्टर अर्जुन कपूर संग करण जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करण 8' के नए एपिसोड में पहुंचे, जहां करण ने उनसे अनन्या को लेकर सवाल पूछ लिया. जिसके बाद एक्टर शरमाते नजर आएं और उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा कि वह अनन्या के आसपास खुशी और आनंद का अनुभव करते हैं.
जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण ने आदित्य से अनन्या पांडे को डेट करने का सवाल पूछा. इस पर आदित्य ने कहा, 'मुझसे कोई सीक्रेट मत पूछो, मैं आपको झूठ के अलावा कुछ नहीं बताउंगा.' इसके बाद करण ने कहा कि, 'जब मैं अनन्या का जिक्र करता हूं, तो आपके दिमाग में पहला शब्द क्या आता है? जॉय' इस पर आदित्य ने तुरंत कहा- 'शुद्ध आनंद और खुशी.' आदित्य के इस जवाब ने एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप को कन्फर्म करने का काम किया है.
आदित्य रॉय कपूर की मस्ती से भरा ये एपिसोड इस गुरुवार को 'डिज्नी प्लस हॉटस्टार' पर ऑनएयर होगा. अपने सफल प्रोजेक्ट 'आशिकी 2' के बाद आदित्य ने 'ये जवानी है दीवानी', 'मलंग' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इससे पहले उन्हें 'गुमराह' में भी देखा गया था. इसके अलावा एक्टर को अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनो' में देखा जाएगा.
ये भी देखिए: IMDB पर Triptii Dimri बनी सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी, Suhana Khan और Khushi Kapoor को भी पछाड़ा