करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा बतौर गेस्ट नजर आए. जहां ढेर सारी मस्ती और खुलासों के बीच करण जौहर ने बताया वरुण और सिद्धार्थ उन्हें 'Student Of The Year' में आलिया की जगह किसी और को कास्ट करने के लिए अन्य एक्टर्स की तस्वीरें भेजते थे. शो के दौरान अचानक हुए इस खुलासे से सिद्धार्थ और वरुण हैरान रह गए.
करण जौहर ने खुलासा करते हुए कहा- मुझे आज भी याद है कि कैसे जब आलिया पहली बार आई थीं, तो तुम दोनों ने मैसेज किया था कि इसे कास्ट मत करना. एक ने कहा था कि यह बहुत यंग है. करण जौहर (Karan Johar Movies) जब एक्टर्स की पोल खोल रहे थे, तब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसे किसी भी मैसेज भेजने की बात से नाकार दिया. फिर करण जौहर ने मुंह बनाते हुए कहा, 'तुम दोनों ही चाहते थे कि वह फिल्म का हिस्सा ना हो. एक्टिंग बंद करो...तुम मुझे दूसरी लड़कियों की फोटोज भेजते रहते थे.'
करण जौहर ने आगे बताया, 'उसने आप दोनों में से किसी की भी तरफ नहीं देखा. या तो वह शरमा रही थी या फिर बहुत कॉन्शस थी क्योंकि आप सभी मुझे पहले से ही जानते थे. वह मुझे बिल्कुल नहीं जानती थी. हमने फोटोशूट किया और उसके तुरंत बाद, मेरा मतलब है, मुझे पहले शॉट में ही पता चल गया था.'
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) से सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने साथ ही बॉलीवुड डेब्यू किया था.
ये भी देखें : Farrey Screening: सलमान खान से लेकर सनी देओल, कैटरीना और रवीना तक ने की 'फर्रे' की स्क्रीनिंग में शिरकत