Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor opened up about the death of Sridevi: करण जौहर के चैट शो'कॉफी विद करण 8'के नए एपिसोड में कपूर सिस्टर्स यानी जान्हवी और खुशी कपूर पहुंचीं थीं. जहां दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी की इस सबसे बड़ी ट्रैजिडी पर भी बात की. जाह्नवी ने बताया कि जब उन्हें मां श्रीदेवी के निधन की खबर मिली तब घर पर क्या हुआ था.
जाह्नवी ने बताया, 'जब मेरे पास फोन आया तो मैं अपने कमरे में थी और मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाजें सुनाई दे रही थीं. मैं बुरी तरह रोते हुए उसके कमरे में गई लेकिन मुझे याद है कि जैसे ही उसने मेरी तरफ देखा तो उसी वक्त रोना बंद कर दिया.वो मेरे पास बैठ गई और मुझे शांत करवाने लगी. मैंने इसके बाद कभी उसे रोते नहीं देखा.'
इस पर खुशी बोलीं, मुझे लगा कि सबके लिए मुझे अपने आप को संभालना होगा क्यों कि मुझे लगता है कि मैं हमेशा ही स्ट्रॉन्ग रही हूं. साल 2018 में श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ था. उस वक्त जाह्नवी उनके साथ नहीं गई थीं.
ये भी देखें : Ira Khan Wedding: Aamir Khan ने अपनी बेटी की शादी में एक्स वाइफ Kiran Rao को किया किस, वायरल हुआ वीडियो