Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे बतौर गेस्ट नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुए इसके प्रोमो ने हलचल मचा दी है. प्रोमो में करण सारा से पूछते हैं कि, आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी, जिसके जावब में एक्ट्रेस कहती हैं कि- आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण...जिसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कहती हैं कि- 'सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है'.
सारा अली खान ने इस एपिसोड में सिर्फ शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को कंफर्म करने के साथ ही अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप का भी राज खोला है. वीडियो में करण सारा से एक गेम के दौरान पूछते हैं कि, अनन्या के पास ऐसा क्या है जो आपके पास नहीं? इसके जवाब में सारा कहती है कि द नाइट मैनेजर. ये सुन अनन्या नजरें झूकाकर शर्माती नजर आती हैं.
दरअसल, 'द नाइट मैनेजर' वेब सीरिज में आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों अनन्या पांडे आदित्य राय कपूर को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है.
वहीं कई दिनों पहले इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा अली खान की डेटिंग की अफवाहें सामने आईं थी, जिसके बाद शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा.
ये भी देखें : Amala Paul ने की दूसरी शादी, Jagat Desai संग शानदार तस्वीरें आई सामने