साउथ सुपरस्टार मोहनलाल आज 21 मई को अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'L2 : एंपुराण' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. बर्थडे फैंस को ये तोहफा देकर उन्होंने उनका दिल जीत लिया है.
शेयर किए गए पोस्टर में एक्टर अपने शानदार लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो कैमरे की ओर देख रहे हैं. उनके चारों ओर बंदूक लिए सिक्योरिटी भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर में मोहनलाल कुरैशी अबराम के रोल में नजर आने वाले हैं. मोहनलाल की 'L2 : एंपुराण' साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है.
मोहनलाल का न्यू धांसू लुक शेयर कर सुकुमारन ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे लालेट्टा'. वहीं, मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे डियर लाल'. रेसुक पुकुट्टी ने मोहनलाल को बर्थडे विश कर लिखा है, इंडियन सिनेमा के हर लवर के चहेते और एकमात्र मोहन लाल को जन्मदिन मुबारक. इस तरह एक्टर को सभी बर्थडे विश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि, 'L2 : एंपुराण' पैन इंडिया फिल्म है, जो मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी. यह फिल्म इस साल में ही रिली होने जा रही है. इसे मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन डायेरक्ट किया है, जिसकी शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी.
ये भी देखिए: Sushmita Sen: 30 साल पहले सजा था सुष्मिता के सर मिस यूनिवर्स का ताज, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर मनाया जश्न