Lal Salaam Trailer: साउथ डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में मोइदीन भाई के किरदार में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपने एक्शन अवतार में नजर आए. 2 मिनट 27 सेकेंड के इस ट्रेलर में क्रिकेट की झलक मिली, जिसे देख फैंस फिल्म को लेकर बेताब हो गए हैं. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि क्रिकेट का खेल कैसे सांप्रदायिक तनाव में बदल जाता है, जिसे रजनीकांत सांप्रदायिक सद्भाव में बदलने की कोशिश करते हैं.
'लाल सलाम' में रजनीकांत के अलावा विष्णु विशाल, विक्रांत, सेंथिल, जीविता, थम्बी रमैया, अनंतिका सानिलकुमार, विवेक प्रसन्ना और थंगादुरई भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले की गई है. इस फिल्म के जरिए रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत 8 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Kiran Rao के बाद इस सुपरस्टार की पत्नी ने Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Animal को 'ओवररेटेड' बताया