आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) भले ही बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर एक अहम रिकॉर्ड तोड़ा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फॉरेस्ट गंप' रीमेक ये फिल्म अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है, जिसने 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'भूल भुलैया 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
11 अगस्त को रिलीज हुई अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने जहां देशभर में कुल 66.10 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं विदेशों में फिल्म का बिजनेस रंग ला रहा है. विदेश में फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में 59.88 करोड़ रुपये की कमाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म वर्ल्ड वाइड अब तक लगभग 126 करोड़ रुपये का करोबार कर चुकी हैं. इसी के साथ फिल्म साल 2022 में विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) ने विदेश में 59.88 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने (Gangubai Kathiawadi) ने 59.66 करोड़ ($7.47 mil), 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने 46.96 करोड़ ($5.88 mil) और 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने 45.52 करोड़ ($5.7 mil) का विदेशों में कारोबार किया.
यह फिल्म ओवरसीज बॉक्स ऑफिस के मामले में ब्रिटेन और अमेरीका के साथ ही कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में उम्मीद से भी बेहतर कारोबार कर रही है.
फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. आमिर खान प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बंपर कमाई की उम्मीद थी, लेकिन यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
ये भी देखें: KK Birthday: केके की जयंती पर वाइफ ज्योति कृष्णा ने किया याद, फैंस हुए इमोशनल