फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को भारतीय सिनेमा में भले सफलता न मिली हो, लेकिन इस फिल्म ने OTT प्लेटफार्म पर धूम मचा दी है. ये फिल्म 6 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोरी.
NDTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हफ्ते में ही 'लाल सिंह चड्ढा' भारत में नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 फिल्म और नंबर 2 नॉन इंग्लिश फिल्म बन गई है. फिल्म को 6.63 मिलियन घंटे तक देखा गया है और दुनिया भर के 13 देशों में फिल्मों में शीर्ष 10 में शामिल है.
आमिर खान प्रोडक्शन की 'लाल सिंह चड्ढा' अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर, मोना सिंह लीड रोल में है.
ये भी देखें: 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की Disha को लेकर उड़ी कैंसर की अफवाह, डायरेक्टर ने जताई नाराजगी