आमिर खान (Aamir Khan) की मच अवेटिंड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस को पसंद आ रहा है. आमिर की इस फिल्म से साउथ फिल्मों के एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. वो फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं. इस बीच, नागा चैतन्य का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
आमिर खान के बारे में बात करते हुए नागा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के पिछले 12 साल में जितना सीखा है, उससे कहीं अधिक 45 दिनों में आमिर खान से सीखा है. उनके पास यह अद्भुत जादू है कि वो बिना कोशिश किए भी लोगों को प्रभावित कर सकते है. वह बहुत प्यारे इंसान हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आमिर खान उन एक्टर्स में से एक है जो हमेशा कंटेंट के बारे में पहले सोचते है बाद में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
हाल ही में IPL 2022 के फिनाले में 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ये फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.
लाल सिंह चड्ढा में आमिर और करीना के अलावा मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अहम रोल अदा किया है. 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Aamir Khan स्टारर फिल्म Lal Singh Chaddha का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक आम शख्स की खास कहानी