आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का एक नया गाना रिलीज़ हो गया है 'मैं की करां'. इस गाने को सोनू निगम (Sonu Nigam) ने गाया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) ने लिखे हैं, जबकि संगीत प्रीतम (Pritam) ने दिया है.
गाने की शुरुआत आमिर खान के वॉयसओवर से होती है, वह अपने पहले प्यार की कहानी बताते हैं.
पहले गाने 'कहानी' की तरह ही, मेकर्स ने इस बार भी सिर्फ गाने का ऑडियो ट्रैक रिलीज किया है.
आमिर खान के अलावा, 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह (Kareena Kapoor Khan, Naga Chaitanya, Mona Singh ) भी अहम् भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है. अद्वैत चंदन (Advait Chandan) निर्देशित 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Aamir Khan की Laal Singh Chaddha का पहला सॉन्ग आउट, इस दिन रिलीज होगी फिल्म