'Laal Singh chadhda': करीना कपूर के स्क्रीन टेस्ट से फिल्म के राइट्स तक, जानिए मूवी से जुड़े कई फेक्ट्स

Updated : Aug 14, 2022 16:14
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को कामयाब बबनाने के लिए आमिर और उनकी टीम ने पूरी मेहनत की. आइए जानते है इस फिल्म से जुड़ी खास बाते. 
 
करीना-आमिर की जोड़ी 

करीना कपूर और आमिर ख़ान की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नज़र आने वाली है. करीना कपूर की आमिर खान के साथ ये तासरी फिल्म हैं. इससे पहले दोनों '3 इडियट्स' और 'तलाश' में नजर आए थे.

 पार्ट के लिए करीना को करना पड़ा स्क्रीन टेस्ट

'कॉफी विद करण' में आमिर ने बताया कि, करीना फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. आमिर ने कहा कि, इस फिल्म में हम किसी 25 साल की एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. क्योंकि हम इस फिल्म में 18 से लेकर 50 साल तक की उम्र का सफर दिखाना चाहते थे, इसी वजह से करीना इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थीं.' 

आमिर ने बताया कि, 'कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कई सारी नई एक्ट्रेस के वीडियो दिखाए थे, जिसमें से एक वीडियो करीना का भी था. उनके वीडियो को देखने के बाद मुझे अपनी सोच को बदलना पड़ा. इसके बाद मैं समझ गया कि इस फिल्म के लिए करीना ही सबसे बेस्ट रहेंगी, ऐज ग्रुप को लेकर जो चीजें हमने सोची थीं, उन चीजों को हमने बदल लिया' 


फिल्म को 100 जगहों पर 200 दिनों तक किया गया शूट

इस फिल्म की शूटिंग पूरे भारत में 100 से ज्यादा जगहों पर करीब 200 दिनों तक की गई थी. 'लगान' के बाद से आमिर ने किसी फिल्म की शूटिंग के लिए सबसे ज्यादा दिन शूट किए हैं. 

 हॉलीवुड प्रेस के लिए स्क्रीनिंग करने वाली पहली इंडियन मूवी

'लाल सिंह चड्ढा' 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है.  भले ही फिल्म को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस फिल्म को हॉलीवुड की तरफ से खूब समर्थन मिल रहा है. आमिर ने हॉलीवुड मीडिया के लिए न्यूयॉर्क से बाहर प्रेस स्क्रीनिंग कराई. ऐसा पहली बार हुआ जब भारत से बाहर की किसी फिल्म की स्थानीय प्रेस स्क्रीनिंग की गई.

 फिल्म को बनने में लगे 14 साल

'कॉफी विद करण' के दौरान, आमिर ने बताया था कि, अतुल कुलकर्णी ने 2008 में कहा था कि फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिदी रीमेक बनाया जाए आमिर ने आगे बताया कि हमें इस पर सोचने में दो साल लग गए. फिल्म के राइट्स मिलने में भी आठ साल लगे और उसके बाद कोरोना के चलते इस फिल्म में देरी हुई.  फिल्म के राइटआमिर आखिरकार कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए 14 साल का सफर तय करने में कामयाब रहे. 

 आईपीएल फाइनल में लॉन्च हुआ ट्रेलर

'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल के दौरान हुआ था.  गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. पहली बार किसी फिल्म का विश्व टेलीविजन मंच और खेल जगत के भव्य समारोह में ट्रेलर लॉन्च हुआ.

ये भी देखें : Laal Singh Chaddha Premiere: आमिर-करीना पहुंचे फैमिली संग, एक्टर से क्रिकेटर तक ने की शिरकत 

Laal Singh ChaddhaKareena Kapooraamir khan film

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब