नेशनल अवार्ड विनर फिल्म निर्माता अनंत महादेवन (Anant Mahadevan) ने आरोप लगाया है कि किरण राव (Kiran Rao) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को उनकी 1999 की फिल्म 'घूंघट के पट खोल' (Ghunghat Ke Pat Khol) से कॉपी किया गया है. वहीं अनंत को नेटिज़न्स से कुछ सपोर्ट भी मिल रहा है.
'लापता लेडीज़' के ओरिजनल राइटर बिप्लब गोस्वामी का कहना है कि फिल्म की कहानी, स्क्रिप्ट, डायलॉग, करैक्टर स्केच और सीन्स सभी 100 प्रतिशत ओरिजनल हैं. अब शनिवार को ऑथर निवेदिता शुक्ला अनंत को अपना सपोर्ट देने के लिए एक्स हैंडल पर दोनों फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अतीत में मैंने 'लापता लेडीज' की सराहना की थी, और अब इसे नेटफ्लिक्स पर 'एनिमल' के बेहतर व्यूज के लिए सेलिब्रेट जा रहा है. लेकिन मुझे नहीं पता था कि इसे अनंत महादेवन की 'घूंघट के पट खोल' से कॉपी किया गया है. जिसे पहली बार 1999 में दूरदर्शन गोल्ड पर उनके डायरेक्टर्स कट सीरीज़ के तहत ब्रॉडकास्ट किया गया था.'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लापता लेडीज की रिलीज के बाद से, अनंत की फिल्म को यूट्यूब से हटा दिया गया था, जहां यह पहले अवेलेबल थी.अनंत महादेवन ने कहा है कि 'लापता लेडीज' का प्लॉट 'घूंघट के पट खोल' के समान है, जो दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है.
मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैंने 'लापता लेडीज' देखी है और शुरुआत के साथ-साथ कई घटनाएं भी वैसी ही हैं. हमारी फिल्म में शहर से एक लड़का शादी करने के लिए अपने गांव जाता है. यह गड़बड़ी रेलवे स्टेशन पर तब होती है जब वह अपनी नई दुल्हन को, जो घूंघट में होती है.'
ये भी देखें : Dalljiet Kaur ने अपनी पोस्ट से पति Nikhil Patel को सुनाई खरी-खोटी, कहा - पूरा परिवार अपमानित है