Laapataa Ladies stars try ‘gajagamini’ walk: एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी की 'गजगामिनी वॉक' का खुमार लोगों के सर चढ़ा हुआ है. अब 'लापता लेडीज' फेम स्टार स्पर्श श्रीवास्त और प्रतिभा रांटा भी बिब्बोजान की कॉपी करते नजर आए. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों स्टार 'गजगामिनी वॉक' करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर खुद अदिति राव हैदरी ने रिएक्ट किया है.
वीडियो पर लिखा है कि -'कुछ नहीं भाई फूल को ढूंढने जा रहे हैं.इस दौरान दोनों के हाथ में एक फूल भी नजर आ रहा है. दोनों स्टार्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए अदिति ने लिखा- 'बिब्बोजान सर्टिफाइड, खूब जम रहा है गाइज'.
फैंस भी इस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि स्पर्श ने तो कमाल ही कर दिया. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि-'क्या बात है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा - 'मजा आ गया.'
संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला की बड़ी बेटी बिब्बोजान का किरदार निभाया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई थी. कुछ दिन पहले ही सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान हो चुका है.
वहीं, किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' एक मार्च को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली थी. सिनेमाघरों में ही नहीं फिल्म ने ओटीटी पर भी कमाल किया.
ये फिल्म 26 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी.
ये भी देखें : Neha Sharma ने की पैप्स के गलत तरीके से फोटो खींचे जाने पर बात, 'कभी कभी चीजें हद से बाहर हो जाती हैं'