Laapataa Ladies Trailer: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का मजेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. स्पर्श श्रीवास्तव और नीतांशी गोयल स्टारर फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. अब रिलीज होते ही ये ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में एक दूल्हा अपनी खोई पत्नी को ढूंढने निकला है. 'लापता लेडीज' का 2 मिनट 25 सेकेंड का ये ट्रेलर कॉमेडी और सस्पेंस से भरा हुआ है, जिसे देखने पर आपको मजा आ जाएगा.
इस फिल्म की कहानी पत्नी की अदला-बदला के दिलचस्प किस्से पर आधारित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दीपक कुमार (स्पर्श श्रीवास्तव) नाम का एक लड़का शादी करके अपनी पत्नी (नीतांशी गोयल) को घर विदा कर के लाता है कि तभी अचानक ट्रेन में रास्ते से उसकी पत्नी खो जाती है और वह किसी और की दुल्हन को अपने साथ गलती से घर लेकर पहुंचता है.
इसके बाद शुरू होती है फिल्म की कहानी, ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुलिस उस लड़की के ऊपर नजर रखती है तो पाती है कि उसकी हरकतें नॉर्मल नहीं हैं. उसके पास मोबाइल है, वो छुप-छुप कर किसी से मिलने जाती है. दूसरी तरफ उस लड़के की जिस लड़की से असल में शादी हुई होती है, वो रेलवे स्टेशन पर दर-दर भटक रही होती है.
उसे आखिरी तक उम्मीद होती है कि उसका पति उसे लेने जरूर आएगा. आखिर इन सबके पीछे माजरा क्या हैृ? इस सवाल का जवाब तो फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म 1 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है, इसका प्रोडक्शन आमिर खान की कंपनी ने किया है. वहीं इसके डायरेक्शन की कमान आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने संभाली है.
ये भी देखें : The Roshans: Rakesh Roshan की डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बने Shah Rukh Khan, फिल्ममेकर ने जताया आभार