आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लगान' (Lagaan) तो आपको याद ही होगी, और अगर फिल्म याद है तो कहीं न कहीं आप सभी को फिल्म में नजर आईं एलिजाबेथ रसल भी याद होगी जो गांव वालों को क्रिकेट सिखाते - सिखाते आमिर खान यानि भुवन के प्यार में पड़ जाती हैं.
अब एक्ट्रेस रेचल शेली (Rachel Shelley) 22 साल के बाद कमबैक का रही हैं नेटफ्लिक्स की एक वेब सीरीज से. राचेल नेटफ्लिक्स के क्राइम वेब सीरीज 'कोहरा' में नजर आएंगी. यह सीरीज इसी 15 जुलाई को होगी. ये एक क्राइम सीरीज है, जिसे 'पाताल लोक' फेम सुदीप शर्मा, दिग्गी सिसौदिया और गुंजीत चोपड़ा ने मिलकर बनाया है.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में सुदीप ने कहा, 'मुझे पता था कि मुझे इस भूमिका के लिए यूके से एक एक्टर चाहिए था और मैं मुंबई में काम करने वाले एक व्हाइट एक्टर को काम पर नहीं रखना चाहता था क्योंकि इससे चीजें आसान हो जाती हैं.'
ये भी देखे : Deepika Padukone - Ranveer Singh : बर्थडे विश न करने पर मिले दीपिका को फैंस के ताने, अब शेयर की पोस्ट