'Lahore 1947': एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही है. यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमें सनी के अलावा राजकुमार संतोषी और आमिर खान एक साथ नजर आएंगे.
इस बीच हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर आ रही है कि 'लाहौर 1947' में मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा ने एंट्री मार ली है. इस फिल्म के जरिए फेमस एक्टर एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वहीं अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल इंडस्ट्री में हाई डिमांड पर आ गए हैं.
इंडिया टूडे के एक रिपोर्ट में कहा गया कि बुधवार यानी 24 जनवरी को प्रीति जिंटा को मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया, जहां वह लुक टेस्ट के लिए गई थीं. वहीं फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि प्रीति जिंटा ने 'लाहौर 1947' के लिए अपना लुक टेस्ट दिया है और उम्मीद है कि वह सनी देओल के साथ इस फिल्म से वापसी करेंगी.
आपको बता दें कि इससे पहले सनी और प्रीति ने 'हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई', 'फर्ज', 'भैयाजी सुपरहिट' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में जब सनी देओल 'कॉफी विद करण सीजन 8' में आए तो उनसे कोलैबोरेशन के बारे में पूछा गया.
इस पर सनी देओल ने कहा कि, 'जब आमिर खान 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आए थे, तो वह मेरे पास आए और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं. मैंने आश्चर्यजनक रूप से खुद से पूछा कि यह सब क्या था, और अगले दिन हम मुलाकात हुई, हमने इस पर बात की और फिर बाद में हम इस प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करना शुरु कर दिया.
'लाहौर, 1947' से 'अंदाज़ अपना अपना' के बाद आमिर खान और राजकुमार संतोषी एक फिर साथ काम कर रहे हैं. दूसरी ओर राजकुमार संतोषी और देओल ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी हिट फिल्में दी हैं.
ये भी देखिए: Bhakshak: Bhumi Pednekar के लिए काफी खास है फरवरी का महीना, बताई ये वजह