बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'लाहौर 1947' (Lahore 1947) को लेकर सुर्खियों में हैं. ब्लॉकबस्टर 'गदर 2' (Gadar 2) के बाद यह सनी की अगली फिल्म है जिसे लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं.
अब फिल्म की हीरोइन का ऐलान हो गया है. 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा रोमांस करती नजर आएंगी. इस बात का खुलासा फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने किया है. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक सनी और प्रीति की जोड़ी के बारे में बात करते हुए राजकुमार संतोषी ने कहा, 'लंबे समय के बाद प्रीति जिंटा सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं.
वह लाहौर 1947 में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. ' उन्होंने आगे कहा कि प्रीति इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. वह जो भी किरदार निभाती है उसमें खुद को पूरी तरह से निवेश कर देती है. वह अक्सर दर्शकों को ऐसा महसूस कराती है जैसे वह उस किरदार के लिए ही बनी है. बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और राजकुमार संतोषी इसका निर्देशन करेंगे.
ये भी देखें - पॉर्न स्टार Johnny Sins के साथ नजर आए Ranveer Singh, देखें क्या है माजरा