Lakshya: एक्टर ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लक्ष्य' को दोबारा 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है, जिसका एलान फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने किया है. ये फिल्म 20 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने को तैयार है. सफलता के 20 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसे दोबारा रिलीज करने का मन बनाया है.
फरहान अख्तर ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा- 'आइए, एक ऐसी फिल्म की यात्रा को फिर से जीएं जिसने अनगिनत सपनों को जगाया और पीढ़ियों को प्रेरित किया. 21 जून को सिनेमाघरों में वापस आने वाली फिल्म लक्ष्य के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाएं.' इस खबर को सुनकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं.
आपको बता दें कि 18 जून 2004 को रिलीज हुई ये फिल्म सेना के जवानों पर आधारित थी. फिल्म में प्रीति जिंटा, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में थे, जिसे फरहान अख्तर ने निर्देशित किया था. फिल्म में प्रीति ने न्यूज रिपोर्ट का किरदार निभाया था, तो वहीं ऋतिक रोशन एक ऐसे व्यक्ति बने थे जिसका जीवन में कोई लक्ष्य नहीं रहता. लेकिन समय के साथ ऋतिक सेना में जवान बन जाते हैं और अपना लक्ष्य तय करते हैं.
ये भी देखिए: Sarfira Trailer: Akshay Kumar का आया ट्रेलर,एक रुपये में आम जनता को आसमान में पहुंचाएगा वीर