Lal Salaam: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज डेट साउथ फिल्मों के भगवान रजनीकांत के फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं हैं. एक्टर के फैंस इस दिन को फेस्टिवल की तरह मना रहे हैं. उनका जोश देखने से उनके प्यार का पता चल रहा है. फैंस को अपने स्टार का थिएटर्स में बड़े ही बसब्री से इंतजार रहता है.
थलाइवा की तस्वीर के बड़े-बड़े बैनर को फैंस फूल-माला से सजाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. थिएटर्स के बाहर एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतार लगी है. बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म लाल सलाम में रजनीकांत ने एक खास भूमिका निभाई है. फिल्म कई महिनों से चर्चा में थी और अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.
बता दें कि 'लाल सलाम' में रजनीकांत एक कैमियो भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. खास बात ये है कि फिल्म के संगीत एआर रहमान ने दिए हैं. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है.
ये भी देखिए: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' देख Shahid Kapoor के प्यार में उलझी पत्नी Mira Rajput, इस कदर लुटाया प्यार