'Lal Salaam': दिग्गज स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म से उनका पहला लुक रविवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया.
लाइका प्रोडक्शंस ने मोइदीन भाई के रूप में फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक शेयर किया और लिखा, 'हर किसी का पसंदीदा भाई मुंबई में वापस आ गया है. #थलाइवर के लिए रास्ता बनाओ. सुपरस्टार #रजनीकांत #लालसलाम' में #मोइदीनभाई के रूप में.’
'लाल सलाम' में अभिनेता विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं. कथित तौर पर रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो रोल में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है.
'लाल सलाम' इस साल के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अपने अभिनेता-पिता का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा, 'मोइदीनभाई...स्वागत है...#लालसलाम कैप्शन नहीं दे सकते जब आपका दिल तेजी से धड़क रहा हो!'
रजनीकांत आखिरी बार 2021 में आई फिल्म 'अन्नात्थे' में नजर आए थे. वह वर्तमान में नेल्सन के डायरेक्शन में बन रही एक्शन-कॉमेडी 'जेलर' फिल्म कर रहे हैं. 'जेलर' 10 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दूसरी तरफ, 'लाल सलाम' से आठ साल बाद फीचर फिल्म निर्देशन में ऐश्वर्या वापसी कर रही हैं. उन्होंने आखिरी बार फिल्म 'वै राजा वै' बनाई थी. ऐश्वर्या ने 2012 में धनुष स्टारर फिल्म '3' के साथ निर्देशन की शुरुआत की थी.